मंगलवार, 12 जुलाई 2011




ओ मेरी प्रियतमा ,



जीवन हैं तुझ बिन एक सजा ,
हर बात मन की में कहूँ केसे तुम्हे कभी तो बिन बोले समझो कुछ हां ये ही की तुम बिन कोई नहीं दूजा |

मंगलवार, 5 जुलाई 2011



















कभी
तो खुल के बरस अब्र ऐ मेहरबान की तरह ,

मेरा
वजूद हैं जलते हुए मकान की तरह




सोमवार, 31 मई 2010

अवतार


एक आस भी तुम ,
एक एहसास भी तुम,
साकार भी तुम,
निराकार भी तुम,

कण -कण मे बसे भगवान भी तुम
सरलता और मनुष्यता की पहचान भी तुम
वेदों का ज्ञान और रामायण का मान भी तुम
जीवन का अभिमान भी तुम
प्रभु ,अंतर यामी ,कहा हो तुम
अब तो जरुरत हैं संसार को तुम्हारे विराट रूप की
तुम्हारेनए गीता ज्ञान की
एक बार चले आओ ससार के उद्धारकरता
और देजाओ नयी स्रष्टि का वरदान तुम

तुम्हारी प्रतीक्षा मे अब नयन भी सुख गए हैं
आकर इनको सजल बना जाओ तुम |

बुधवार, 20 जनवरी 2010

अनकही

वो छु जाए ,तो क्या कहू ?
ये भी है अनकही
कहू तो क्या कहू ये भी है अन कही ?
पास है वो ,ये अहसास है ,
ये भी तो है अन कही

शनिवार, 16 जनवरी 2010